कनाडा के पोर्टहार्डी में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 1.0 किलोमीटर की गहराई के साथ इसका केंद्र शुरू में 50.573 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 130.001 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया. हालांकि, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, वर्तमान में सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है.बता दें कि पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में भी बीते शुक्रवार को भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गयी थी . भूकंप के कारण कारण चार साल का एक बच्चा घायल हो गया था और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए थे.
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किये गए भूकंप के झटके
इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के मुताबिक 6.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश था और यह सतह से करीब 210 किलोमीटर नीचे था. खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने आकलन रिपोर्ट में बताया कि ऊपरी दीर जिले में सुरक्षा दीवार गिरने से एक लड़का घायल हो गया था . इसमें कहा गया है कि इलाके में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया थे. हालांकि, अमेरिकी भूगर्भ सर्वे (यूएसजीएस) ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है. यूएसजीएस के मुताबिक कम अंतराल पर दो झटके महसूस किए गए और काबुल एवं इस्लामाबाद में लोग घबराकर सड़कों पर आ गए. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक यूएसजीएस ने छोटे पैमाने पर आर्थिक क्षति होने का अनुमान लगाया था. भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद, मुरी, लाहौर और पेशावर सहित पूरे उत्तर पाकिस्तान में महसूस किए गए थे.
VIDEO: दिल्ली-NCR, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं