विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2013

त्रिनिदाद टोबैगो में पांच तीव्रता का भूकंप

पोर्ट-ओ-स्पेन: त्रिनिदाद और टोबैगो में कार्निवाल फोस्टिवल के दौरान पांच तीव्रता का भूकंप आया।

अभी तक किसी प्रकार के नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

भूकंप मध्यरात्रि के तुरंत बाद आया था। भूकंप के झटके ग्रेनेडा और वेनेजुएला के कैरेबियन तट पर भी महसूस किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिनिदाद टोबैगो, पांच तीव्रता का भूकंप, Earth Quake, Trinidad And Tobago