- टॉवर का निर्माण 2020 में पूरा होगा, यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होगा
 - एमार प्रॉपर्टीज़ ने अप्रैल में इस टॉवर को बनाने की योजना की घोषणा की थी
 - स्पेनिश-स्विस आर्किटेक्ट सैन्टियागो कालाट्रावा वाल्स ने डिज़ाइन किया है
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                दुबई: 
                                        दुबई में सोमवार को उस टॉवर की तामीर का काम शुरू हो गया, जो मौजूदा वक्त में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी ज़्यादा ऊंचा होगा. दुबई क्रीक हार्बर पर बनाए जाने वाले 'द टॉवर' की आधारशिला रखे जाते समय दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मखतूम भी मौजूद थे, और रेत के काफी बड़े हिस्से पर नींव का काम उनके सामने ही शुरू किया गया.
समारोह के दौरान जारी किए गए बयान में कहा गया, "वर्ष 2020 में जब इसका काम पूरा हो जाएगा, यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होगा..."
दुबई के एमार प्रॉपर्टीज़ ने अप्रैल में इस टॉवर को बनाने की योजना की घोषणा की थी, और कहा था यह बुर्ज खलीफा से 'कुछ' ऊंचा होगा. वैसे, बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2,700 फुट) है. एमार ने यह जानकारी नहीं दी है कि टॉवर की अंतिम ऊंचाई क्या होगी. उन्होंने अप्रैल में यह भी बताया था कि टॉवर की कुल लागत लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 90 करोड़ यूरो) होगी.
स्पेनिश-स्विस आर्किटेक्ट सैन्टियागो कालाट्रावा वाल्स (Santiago Calatrava Valls) द्वारा डिज़ाइन किए गए टॉवर में ऑब्ज़रवेशन डेक बने होंगे, जो इस तटीय शहर का 360 डिग्री नज़ारा देखने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
एमार के चेयरमैन मोहम्मद अलब्बर ने कहा कि टॉवर का निर्माण दुबई में होने वाले एक्सपो 2020 ट्रेड फेयर से पहले पूरा हो जाएगा.
अप्रैल में एमार ने कहा था कि इस टॉवर का आकार पतला रखा जाएगा, जिससे यह किसी मीनार जैसा दिखेगा, और इसे मजबूत केबलों के ज़रिये धरती से जोड़े रखा जाएगा.
दुबई दर्जनों ऊंची-ऊंची शानदार और भव्य इमारतों के निर्माण के लिए काफी मशहूर हो चुका है, जो इसके आकाश की शक्ल बदल चुकी हैं.
इस बीच, जेद्दा में सऊदी अरबिया किंगडम होल्डिंग भी एक टॉवर का निर्माण कर रही है, जो न सिर्फ बुर्ज खलीफा से ऊंचा होगा, बल्कि उसकी ऊंचाई एक किलोमीटर से भी ज़्यादा होगी.
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                समारोह के दौरान जारी किए गए बयान में कहा गया, "वर्ष 2020 में जब इसका काम पूरा हो जाएगा, यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होगा..."
दुबई के एमार प्रॉपर्टीज़ ने अप्रैल में इस टॉवर को बनाने की योजना की घोषणा की थी, और कहा था यह बुर्ज खलीफा से 'कुछ' ऊंचा होगा. वैसे, बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2,700 फुट) है. एमार ने यह जानकारी नहीं दी है कि टॉवर की अंतिम ऊंचाई क्या होगी. उन्होंने अप्रैल में यह भी बताया था कि टॉवर की कुल लागत लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 90 करोड़ यूरो) होगी.
स्पेनिश-स्विस आर्किटेक्ट सैन्टियागो कालाट्रावा वाल्स (Santiago Calatrava Valls) द्वारा डिज़ाइन किए गए टॉवर में ऑब्ज़रवेशन डेक बने होंगे, जो इस तटीय शहर का 360 डिग्री नज़ारा देखने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
एमार के चेयरमैन मोहम्मद अलब्बर ने कहा कि टॉवर का निर्माण दुबई में होने वाले एक्सपो 2020 ट्रेड फेयर से पहले पूरा हो जाएगा.
अप्रैल में एमार ने कहा था कि इस टॉवर का आकार पतला रखा जाएगा, जिससे यह किसी मीनार जैसा दिखेगा, और इसे मजबूत केबलों के ज़रिये धरती से जोड़े रखा जाएगा.
दुबई दर्जनों ऊंची-ऊंची शानदार और भव्य इमारतों के निर्माण के लिए काफी मशहूर हो चुका है, जो इसके आकाश की शक्ल बदल चुकी हैं.
इस बीच, जेद्दा में सऊदी अरबिया किंगडम होल्डिंग भी एक टॉवर का निर्माण कर रही है, जो न सिर्फ बुर्ज खलीफा से ऊंचा होगा, बल्कि उसकी ऊंचाई एक किलोमीटर से भी ज़्यादा होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        सबसे ऊंची इमारत, सबसे ऊंचा टॉवर, दुबई में सबसे ऊंची इमारत, द टॉवर, बुर्ज खलीफा, एमार प्रॉपर्टीज, Tallest Building, Tallest Tower, Tallest Skyscraper, Tallest Building In Dubai, The Tower, Burj Khalifa, Emaar Properties