विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

हवाई उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने सरेआम सह-यात्रियों पर की पेशाब, जेल भेजा गया

हवाई उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने सरेआम सह-यात्रियों पर की पेशाब, जेल भेजा गया
वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य ओरेगन के 27 वर्षीय एक व्यक्ति को एक उड़ान में कई यात्रियों, सीट और सामान पर पेशाब करने पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि जेटब्लू उड़ान 47 में जैफ रूबिन सफर कर रहा था और पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद शुक्रवार को उसे हिरासत में ले लिया गया।

कोइनडॉट कॉम ने खबर दी है कि लगभग पूरी उड़ान के दौरान वह सोता रहा, लेकिन उड़ान के उतरने से करीब 30 मिनट पहले वह खड़ा हुआ और सीटों के बीच से उसने सामने बैठे मुसाफिरों पर पेशाब करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने कहा कि पेशाब करते-करते उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे की ओर गिर पड़ा। इससे कुछ और यात्रियों और उनके निजी सामान पर पेशाब गिरी। जब अधिकारी विमान में चढ़े तो उन्हें रूबिन अपनी सीट पर सोते हुए मिला।

पुलिस ने कहा कि रुबिन ग्रेशम ओरेगन का रहने वाला है। मुल्टनोमाह काउंटी डिटेक्शन सेंटर में उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे करीब पांच घंटे जेल में गुजराने पड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com