विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला, 18 आतंकी मरे

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले अशांत कबायली इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन ने एक रिहायशी परिसर तथा एक वाहन को निशाना बनाया, जिससे कम से कम 18 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए।

अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सीआईए द्वारा संचालित पायलट रहित विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके के मीरनशाह स्थित डांडे डरपाखेल इलाके में परिसर और वाहन को निशाना बनाया।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, अब तक की खबरों से पता चलता है कि हमले में 18 लोग मारे गए। हमले में मारे गए लोगों की पहचान का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस इलाके में अलकायदा से जुड़े उग्रवादी सक्रिय हैं। दो माह में यह दूसरा ड्रोन हमला है।

पिछले माह उत्तरी वजीरिस्तान के शावल तहसील के मंगरोती गांव में एक ड्रोन हमले में एक परिसर को निशाना बनाया था। इस हमले में सात उग्रवादी मारे गए और तीन घायल हुए थे।

पाकिस्तान ड्रोन हमलों का विरोध करते हुए कहता है कि हमलों में नागरिक मारे गए हैं, लेकिन अमेरिका का कहना है कि यह उग्रवादियों को निशाना बनाता है।

ताजा हमले से अमेरिका और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार के बीच तनाव पैदा हो सकता है, क्योंकि शरीफ ने चुनाव प्रचार के दौरान एकपक्षीय ड्रोन हमले बंद करने का वादा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्रोन हमला, अमेरिकी ड्रोन हमला, पाकिस्तान, Pakistan, Drone Attack, Drone Attack In Pakistan, US Drone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com