विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2011

ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क का सदस्य ढेर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में गुरुवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े हक्कानी नेटवर्क का एक सदस्य मारा गया। समाचार चैनल 'जियो टीवी' के अनुसार अमेरिकी ड्रोन विमान ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान के डांडी डरपाखेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में हक्कानी नेटवर्क के सदस्य जमील सहित चार लोग मारे गए। जमील, हक्कानी नेटवर्क के रसद सम्बंधी मामले देखता था लेकिन वह हक्कानी परिवार का सदस्य नहीं था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जमील के मारे जाने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले मीडिया रपटों में कहा गया था कि एक घर को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में छह लोग मारे गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ड्रोन हमले के बाद एक अमेरिकी विमान को उड़ते देखा था। बाद में उन्होंने मलबे से शवों को बाहर निकाला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com