ढाका:
बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू मंदिरों और समुदाय के सदस्यों पर हमलों के सिलसिले में रविवार को नौ और लोगों को गिरफ्तार किया जिससे अब तक गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 53 हो गई. नसीरनगर पुलिस थाना प्रभारी अबू जफर ने बताया कि ये गिरफ्तारियां उस वक्त की गई जब पुलिस ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया.
ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्होंने ब्राह्मणबरहिया के नसीरनगर उप जिला में रह रहे हिंदुओं पर हुए हालिया हमले में कथित तौर पर संलिप्तता रखने को लेकर नौ और लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे यह संख्या बढ़कर 53 हो गयी. गिरफ्तार लोगों को बिना हिरासत के अनुरोध के पुलिस स्थानीय अदालत में पेश करेगी.
अधिकारियों ने नसीरनगर उप जिला निरबाही अधिकारी चौधरी मोअज्ज्म हुसैन को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि बदमाशों ने शुक्रवार को जिले के नसीरनगर में हिंदुओं के कम से कम छह मकान आग के हवाले कर दिए. इस्लाम के खिलाफ माने जाने वाले एक फेसबुक पोस्ट के बाद इस स्थान पर कम से कम 15 मंदिर और 20 से अधिक मकानों में तोड़फोड़ की गई.
इस बीच पशु एवं मत्स्यपालन मंत्री सैयदुल हक ने खुद पर लगे हिंदू विरोधी रुख के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यदि किसी ने आरोप साबित कर दिए तो वह कैबिनेट में अपना पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि उनके दशकों लंबे राजनीतिक करियर को नष्ट करने की साजिश के तहत ये आरोप लगाए गए हैं.
उन्होंने नसीननगर उप जिला स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मेरे खिलाफ जो कुछ कहा जा रहा है उसे यदि कोई साबित कर सकता तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.'' हक ने कहा, ''यदि हम लोग हमारे हिंदू भाइयों बहनों को बचाने के लिए कदम नहीं उठाने के बजाय एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे रहे तो प्रभावित लोग और भी जोखिम में पड़ सकते हैं.'' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश मकानों को फूंकने के बाद फौरन ही मौके से भाग गए. दो छोटे मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
मंदिरों पर हमले के बाद कई हिंदू परिवार अपना घर बार छोड़ कर भाग गए. उन्होंने अन्य इलाकों में शरण ली. शुक्रवार को दर्ज किए गए ताजा हमले के बाद आस पास के इलाकों में तनाव फैल गया. पुलिस ने हमलों के सिलसिले में शनिवार तक कुल 44 लोगों को हिरासत में लिया था.
इस बीच, सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में रैली कर हिंदुओं पर हमले करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. ढाका के शाहबाग स्कवायर पर हिंदुओं के एक प्रदर्शन में मुसलमान भी शामिल हुए.
प्रदर्शनकारियों ने एक मंत्री के इस्तीफे की मांग की जिन्होंने पत्रकारों पर नसीरनगर हमले को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्होंने ब्राह्मणबरहिया के नसीरनगर उप जिला में रह रहे हिंदुओं पर हुए हालिया हमले में कथित तौर पर संलिप्तता रखने को लेकर नौ और लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे यह संख्या बढ़कर 53 हो गयी. गिरफ्तार लोगों को बिना हिरासत के अनुरोध के पुलिस स्थानीय अदालत में पेश करेगी.
अधिकारियों ने नसीरनगर उप जिला निरबाही अधिकारी चौधरी मोअज्ज्म हुसैन को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि बदमाशों ने शुक्रवार को जिले के नसीरनगर में हिंदुओं के कम से कम छह मकान आग के हवाले कर दिए. इस्लाम के खिलाफ माने जाने वाले एक फेसबुक पोस्ट के बाद इस स्थान पर कम से कम 15 मंदिर और 20 से अधिक मकानों में तोड़फोड़ की गई.
इस बीच पशु एवं मत्स्यपालन मंत्री सैयदुल हक ने खुद पर लगे हिंदू विरोधी रुख के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यदि किसी ने आरोप साबित कर दिए तो वह कैबिनेट में अपना पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि उनके दशकों लंबे राजनीतिक करियर को नष्ट करने की साजिश के तहत ये आरोप लगाए गए हैं.
उन्होंने नसीननगर उप जिला स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मेरे खिलाफ जो कुछ कहा जा रहा है उसे यदि कोई साबित कर सकता तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.'' हक ने कहा, ''यदि हम लोग हमारे हिंदू भाइयों बहनों को बचाने के लिए कदम नहीं उठाने के बजाय एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे रहे तो प्रभावित लोग और भी जोखिम में पड़ सकते हैं.'' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश मकानों को फूंकने के बाद फौरन ही मौके से भाग गए. दो छोटे मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
मंदिरों पर हमले के बाद कई हिंदू परिवार अपना घर बार छोड़ कर भाग गए. उन्होंने अन्य इलाकों में शरण ली. शुक्रवार को दर्ज किए गए ताजा हमले के बाद आस पास के इलाकों में तनाव फैल गया. पुलिस ने हमलों के सिलसिले में शनिवार तक कुल 44 लोगों को हिरासत में लिया था.
इस बीच, सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में रैली कर हिंदुओं पर हमले करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. ढाका के शाहबाग स्कवायर पर हिंदुओं के एक प्रदर्शन में मुसलमान भी शामिल हुए.
प्रदर्शनकारियों ने एक मंत्री के इस्तीफे की मांग की जिन्होंने पत्रकारों पर नसीरनगर हमले को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, बांग्लादेश हिंदू, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, Bangladesh, Bangladesh Hindu, Attacks On Bangladesh Hindus