
हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जिसने 240 वर्षों से अमेरिका को सबसे जुदा देश बनाए रखा है और अपनी पूरी प्रचार मुहिम में अमेरिका के विभिन्न समूहों को निशाना बनाने के बाद ट्रंप का अंतिम निशाना अब खुद लोकतंत्र है.
हिलेरी ने फ्लोरिडा में एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘अमेरिका के विश्व में अब तक के सबसे महान एवं सबसे लंबे समय तक टिके रहने वाले लोकतंत्र होने का एक कारण है. हम मानते हैं कि भले ही कैसे भी दिखते हो या आपके माता-पिता का जन्म कहीं भी हुआ हो या आप किसी से भी प्यार करते हों, अमेरिका में हर व्यक्ति के पास समानता एवं उचित तरीके से व्यवहार पाने का अधिकार है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘(राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार) डोनाल्ड ट्रंप हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जिसने पिछले 240 वर्षों से हमारे देश को सबसे जुदा बनाए रखा है. अपनी पूरी प्रचार मुहिम में अमेरिका के एक समूह से दूसरे समूह- प्रवासियों, अफ्रीकी अमेरिकियों, लातिनियों, महिलाओं, पीओडब्ल्यू, मुसलमानों, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों- को निशाना बनाने के बाद अब उनका अंतिम निशाना स्वयं लोकतंत्र है.’’
हिलेरी ने अपने देशवासियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का वादा किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिलेरी ने फ्लोरिडा में एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘अमेरिका के विश्व में अब तक के सबसे महान एवं सबसे लंबे समय तक टिके रहने वाले लोकतंत्र होने का एक कारण है. हम मानते हैं कि भले ही कैसे भी दिखते हो या आपके माता-पिता का जन्म कहीं भी हुआ हो या आप किसी से भी प्यार करते हों, अमेरिका में हर व्यक्ति के पास समानता एवं उचित तरीके से व्यवहार पाने का अधिकार है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘(राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार) डोनाल्ड ट्रंप हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जिसने पिछले 240 वर्षों से हमारे देश को सबसे जुदा बनाए रखा है. अपनी पूरी प्रचार मुहिम में अमेरिका के एक समूह से दूसरे समूह- प्रवासियों, अफ्रीकी अमेरिकियों, लातिनियों, महिलाओं, पीओडब्ल्यू, मुसलमानों, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों- को निशाना बनाने के बाद अब उनका अंतिम निशाना स्वयं लोकतंत्र है.’’
हिलेरी ने अपने देशवासियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का वादा किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, राष्ट्रपति पद चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, America, US, Presidential Elections, Donald Trump, Hillary Clinton