
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप की अवैध गर्भपात के लिए महिलाओं को सजा दिये जाने संबंधी हालिया विवादास्पद टिप्पणी को राजनीतिक विरोधियों ने 'भयानक' और 'शर्मनाक' करार दिया है।
एमएसएनबीसी न्यूज चैनल के मेजबान ने कल एक इंटरव्यू में ट्रंप से पूछा था, 'गर्भपात के लिए आप सजा में यकीन रखते हैं, हां या ना?' जवाब में उन्होंने कहा, 'कुछ सजा मिलनी चाहिए।' मेजबान ने पूछा, 'महिलाओं के लिए?' जवाब में ट्रंप ने कहा, 'हां, कुछ सजा होनी चाहिए।' ट्रंप की टिप्पणी पर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और महिला कार्यकर्ताओं द्वारा इन 'अपमानजनक' टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना किये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रही हिलेरी क्लिंटन ने टिप्पणियों को 'भयानक' करार दिया है। एक ट्वीट में 68 वर्षीय क्लिंटन ने कहा, 'इससे बुरा और क्या हो सकता है। यह तो डराने वाला बयान है।' डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि टिप्पणी काफी 'शर्मनाक' है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
एमएसएनबीसी न्यूज चैनल के मेजबान ने कल एक इंटरव्यू में ट्रंप से पूछा था, 'गर्भपात के लिए आप सजा में यकीन रखते हैं, हां या ना?' जवाब में उन्होंने कहा, 'कुछ सजा मिलनी चाहिए।' मेजबान ने पूछा, 'महिलाओं के लिए?' जवाब में ट्रंप ने कहा, 'हां, कुछ सजा होनी चाहिए।' ट्रंप की टिप्पणी पर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और महिला कार्यकर्ताओं द्वारा इन 'अपमानजनक' टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना किये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रही हिलेरी क्लिंटन ने टिप्पणियों को 'भयानक' करार दिया है। एक ट्वीट में 68 वर्षीय क्लिंटन ने कहा, 'इससे बुरा और क्या हो सकता है। यह तो डराने वाला बयान है।' डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि टिप्पणी काफी 'शर्मनाक' है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं