विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन कार्यक्रम में ट्रंप शिरकत नहीं करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 14 मई को जेरूसलम में अमेरिका के नए दूतावास के उद्घाटन के मौके पर मौजूद नहीं होंगे.

जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन कार्यक्रम में ट्रंप शिरकत नहीं करेंगे
डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 14 मई को जेरूसलम में अमेरिका के नए दूतावास के उद्घाटन के मौके पर मौजूद नहीं होंगे, लेकिन वह अपने स्थान पर बेटी इवांका ट्रंप और पति जेयर्ड कुश्नर को भेज रहे हैं. समाचार एजेंसी एफे ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि उपविदेश मंत्री जॉन सुलिवन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जेरूसलम जाएगा. अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीव मनुचिन भी होंगे. इजरायल में अमेरिका के राजदूत डेविड फ्रेडमैन और ट्रंप के सहायक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए विशेष प्रतिनिधि जैसन गरीनब्लॉट भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : मिस्र के राष्ट्रपति ने येरूसलम मुद्दे पर बातचीत के लिए महमूद अब्बास को आमंत्रित किया

ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रह सकते हैं, लेकिन आखिरकर उन्होंने वहां नहीं जाने का फैसला किया. गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर में जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी और वादा किया था कि वह अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : इस्राइल के येरूसलम के पास जंगल में लगी भयावह आग, हजारों लोगों को बाहर निकाला गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: