विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

चीन में बने सूट, टाई पहनते हैं डोनाल्ड ट्रंप

चीन में बने सूट, टाई पहनते हैं डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकियों से नौकरियां छीनने के लिए चीन और भारत को जिम्मेदार ठहराने वाले रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के संभावितों में शामिल डोनाल्ड ट्रंप चीन में निर्मित शर्ट और टाई पहनते हैं। अमेरिकी मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई।

ट्रंप के सूट, शर्ट और टाई चीन में निर्मित हैं और उनकी सबसे बड़ी बेटी इवांका ट्रंप की ज्यादातर फैसन सामग्री भी विदेशों में बनी है।

हार्वर्ड प्रोफेसर और कारोबार विशेषज्ञ रोबर्ट लारेंस ने सीएनएन से कहा कि केवल ट्रंप के उत्पाद ही नहीं बल्कि उनकी बेटी इवांका की फैशन लाइन के जूते, ड्रेस, पर्स और स्कार्व सहित 800 से अधिक सामग्री भी ‘‘विदेशी’’ है।

लारेंस ने कहा कि हालिया बहस में मार्को रूबियो ने चीनी टाई का जिक्र किया। लेकिन चीन में बनी टाई केवल एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इवांका के एक भी कपड़ा अमेरिका में बना हुआ नहीं लगता और सूचीबद्ध 354 सामान चीन निर्मित हैं।

ट्रंप ने एक साक्षात्कार में अमेरिकी नेटवर्क से कहा था, ‘‘मैें भाषणों में अपनी टाई की बात करता हूं। मैं खुला हुआ हूं। मैं कहता हूं कि कई बार मेरी टाई चीन में निर्मित होती हैं। इस देश में निर्मित सामान होना बहुत मुश्किल होता है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप, चीन, अमेिरका में नौकरी, US Polls, US Election, Donald Trump, China, Jobs In United States
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com