अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
डोनाल्ड ट्रंप ने अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं को भावुक अंदाज में लुभाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि यह समुदाय गरीबी के जिन हालात में रह रहा है वह युद्ध क्षेत्रों से भी ज्यादा खतरनाक है.
लेकिन उनके इस बयान की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी के प्रचार अभियान ने कड़ी आलोचना की है जिसका कहना है कि इस तरह ट्रंप ने समुदाय को बदनाम किया है और उसे एक गढ़ी गढ़ाई छवि में कैद कर दिया है. ओहायो में एक रैली के दौरान राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अफ्रीकी अमेरिकी लोगों के सामने यह प्रश्न कई बार दोहराया, ‘‘आपके पास खोने को है ही क्या? आप गरीबी में जी रहे हैं. आपके स्कूल एकदम बेकार हैं और आपके पास रोजगार नहीं है.’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारे भीतरी शहरों में रहने से ज्यादा सुरक्षित होगा कि आप उन देशों के युद्ध क्षेत्रों में चले जाएं जहां हम युद्ध लड़ रहे हैं. आज आप सड़कों पर निकलते हैं तो आपको गोली मार दी जाती है.’’ उन्होंने अफ्रीकी अमेरिकीयों से उत्तरी कैरोलीना में बृहस्पतिवार को एक रैली के दौरान यह प्रश्न पूछा था. फिर उन्होंने शुक्रवार को मिशीगन और शनिवार को वर्जीनिया में इसी प्रश्न को दोहराया. उन्होंने कहा, ‘‘लगभग हर 10 में से चार अफ्रीकी-अमेरिकी बच्चे गरीबी में जी रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेकिन उनके इस बयान की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी के प्रचार अभियान ने कड़ी आलोचना की है जिसका कहना है कि इस तरह ट्रंप ने समुदाय को बदनाम किया है और उसे एक गढ़ी गढ़ाई छवि में कैद कर दिया है. ओहायो में एक रैली के दौरान राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अफ्रीकी अमेरिकी लोगों के सामने यह प्रश्न कई बार दोहराया, ‘‘आपके पास खोने को है ही क्या? आप गरीबी में जी रहे हैं. आपके स्कूल एकदम बेकार हैं और आपके पास रोजगार नहीं है.’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारे भीतरी शहरों में रहने से ज्यादा सुरक्षित होगा कि आप उन देशों के युद्ध क्षेत्रों में चले जाएं जहां हम युद्ध लड़ रहे हैं. आज आप सड़कों पर निकलते हैं तो आपको गोली मार दी जाती है.’’ उन्होंने अफ्रीकी अमेरिकीयों से उत्तरी कैरोलीना में बृहस्पतिवार को एक रैली के दौरान यह प्रश्न पूछा था. फिर उन्होंने शुक्रवार को मिशीगन और शनिवार को वर्जीनिया में इसी प्रश्न को दोहराया. उन्होंने कहा, ‘‘लगभग हर 10 में से चार अफ्रीकी-अमेरिकी बच्चे गरीबी में जी रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन उम्मीदवार, अफ्रीकी-अमेरिकी, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, Donald Trump, Republican Candidate, African-American, Hillary Clinton, American Presidential Election 2016