विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

राष्ट्रपति चुनाव : डोनाल्ड ट्रंप को मिली बड़ी सफलता, न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में निक्की हेली को दी मात

बता दें कि अमेरिका के प्रमुख समाचार संगठनों ने एक चौथाई मतगणना होने के साथ रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव को ट्रंप के पक्ष में बताया था. हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हेली ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.

ट्रंप को पिछले हफ्ते आयोवा में भी रिपब्लिकन की पहली प्रतियोगिता में शानदार जीत मिली थी.

नई दिल्ली:

दोबारा राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे डोनाल्ड ट्रंप को एक और बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में भारतीय मूल की निक्की हेली को मात दी है.  प्राइमरी चुनाव में जीत से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दावेदारी और पुख्ता हो गयी है.

बता दें कि अमेरिका के प्रमुख समाचार संगठनों ने एक चौथाई मतगणना होने के साथ रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव को ट्रंप के पक्ष में बताया था. हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हेली ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. वह रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के खिलाफ खड़ी इकलौती उम्मीदवार थीं.

आयोवा कॉकस के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में जीत के करीब पहुंचकर ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के इकलौते उम्मीदवार होंगे जिन्होंने तीन बार न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है. रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने एक साक्षात्कार में फॉक्स न्यूज से कहा था कि , ‘‘यह आज रात डोनाल्ड ट्रंप के लिए निर्णायक जीत है.'' उन्होंने कहा कि दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली के लिए ट्रंप के समर्थन में इस दौड़ से हटने का यह सही वक्त है. ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान आयोजकों ने एक बयान जारी कर हेली से इस दौड़ से हटने को कहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: