अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (File Photo)
वाशिंगटन:
अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.3 अरब डॉलर की मदद राशि रोक ली है. इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि वह पाकिस्तान की कोई मदद नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा जब तक पाकिस्तान अपनी सीमा के भीतर मौजूद आतंक के पनाहगाहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, उसे मिलने वाली 1.3 अरब डॉलर की सहायता राशि रुकी रहेगी.' बता दें, ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका के लिए कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की सरकार ने ऐबटाबाद के पास अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की छुपने में मदद की थी.
थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के लिए फ्लोरिडा स्थित अपने निजी रिसॉर्ट मार-ए-लागो रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान हमारी मदद करे. हम पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर की राशि नहीं दे रहे हैं. हम उन्हें कुछ नहीं देंगे क्योंकि उन्होंने भी हमारी मदद करने के लिए यही किया है. कुछ भी नहीं.'
अमेरिका से पकिस्तान को मिलने वाली 1.66 अरब डॉलर की सहायता रोकी गई : पेंटागन
पिछले कुछ दिन में ट्रंप ने पाकिस्तान पर बार-बार आरोप लगाया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की मदद नहीं कर रहा है. फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान के लोगों को पता था कि ओसामा बिन-लादेन ऐबटाबाद की हवेली में रह रहा है, लेकिन उन्होंने अमेरिका को नहीं बताया और अरबों डॉलर की सहायता राशि लेते रहे. ट्रंप ने कहा, 'और मैंने ऐसा भुगतान करना बहुत पहले बंद कर दिया है. हम पाकिस्तान को कोई धन नहीं दे रहे हैं क्योंकि वह हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है और हम देखेंगे कि यह किस रास्ते जाता है.'
(इनपुट- भाषा)
कट्टरपंथियों के आगे झुके इमरान
थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के लिए फ्लोरिडा स्थित अपने निजी रिसॉर्ट मार-ए-लागो रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान हमारी मदद करे. हम पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर की राशि नहीं दे रहे हैं. हम उन्हें कुछ नहीं देंगे क्योंकि उन्होंने भी हमारी मदद करने के लिए यही किया है. कुछ भी नहीं.'
अमेरिका से पकिस्तान को मिलने वाली 1.66 अरब डॉलर की सहायता रोकी गई : पेंटागन
पिछले कुछ दिन में ट्रंप ने पाकिस्तान पर बार-बार आरोप लगाया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की मदद नहीं कर रहा है. फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान के लोगों को पता था कि ओसामा बिन-लादेन ऐबटाबाद की हवेली में रह रहा है, लेकिन उन्होंने अमेरिका को नहीं बताया और अरबों डॉलर की सहायता राशि लेते रहे. ट्रंप ने कहा, 'और मैंने ऐसा भुगतान करना बहुत पहले बंद कर दिया है. हम पाकिस्तान को कोई धन नहीं दे रहे हैं क्योंकि वह हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है और हम देखेंगे कि यह किस रास्ते जाता है.'
(इनपुट- भाषा)
कट्टरपंथियों के आगे झुके इमरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं