अमेरिकी राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को कहा कि US के पास इस साल के अंत तक कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन होगी. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हमारे पास इस साल के आखिर तक कोरोनावायरस की वैक्सीन होगी.' ट्रंप ने यह भी कहा कि वो सितंबर में स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलने का आग्रह करेंगे. वह चाहते हैं कि बच्चे स्कूल-यूनिवर्सिटी जाएं.
कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने में कई देश जुटे हैं. कई देशों में वैक्सीन का ट्रायल भी किया जा चुका है. अमेरिका भी वैक्सीन का ट्रायल कर चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह खुश होंगे अगर कोई दूसरा देश कोरोना की वैक्सीन ईजाद करता है तो. उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी परवाह नहीं है कि वैक्सीन कौन बनाएगा. मुझे बस वैक्सीन चाहिए जो काम करें.'
VIDEO: कोरोना से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे हैं देश के सफाईकर्मी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं