विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

'मेरे खिलाफ महाभियोग चलाया गया तो बाजार होंगे धराशायी और अर्थव्यवस्था ठप'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई की जाती है तो बाजार धराशायी हो जायेंगे और अमेरिकी अर्थव्यवस्था ढह जाएगी.

'मेरे खिलाफ महाभियोग चलाया गया तो बाजार होंगे धराशायी और अर्थव्यवस्था ठप'
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई की जाती है तो बाजार धराशायी हो जायेंगे और अमेरिकी अर्थव्यवस्था ढह जाएगी. ट्रंप ने एक साक्षात्कार में यह बात कही है. उनका यह साक्षात्कार गुरुवार को प्रसारित हुआ.

ट्रंप ने ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ कार्यक्रम में कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर मेरे खिलाफ महाभियोग चलाया जाता है, तो बाजार टूट जायेंगे. मुझे लगता है कि हर कोई बहुत गरीब हो जाएगा. आप यह सब नहीं सोच रहे हैं.’ राष्ट्रपति के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन ने शपथ लेकर कहा है कि ट्रंप ने उन्हें अमेरिकी अभियान वित्तीय कानून का उल्लंघन करते हुये उन्हें बड़ा जुर्म करने को कहा.

उनके इस बयान के बाद ट्रंप की बढ़ती कानूनी चिंताओं को लेकर उनसे सवाल पूछा गया था, इसके जवाब में ही ट्रंप ने कहा कि यदि उनके खिलाफ अभियोजन चलाया गया तो अर्थव्यवस्था ढह जायेगी. उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोजगार सृजन और आर्थिक मोर्चों पर अन्य प्रगति को लेकर घूमघूमकर बयान जारी किया और कहा कि यदि हिलेरी क्लिंटन 2016 का चुनाव जीत जातीं तो अमेरिकियों की स्थिति काफी खराब होती.

ट्रंप ने कहा, ‘मुझे यह समझ नहीं आता है कि आप कैसे किसी ऐसे व्यक्ति पर महाभियोग चला सकते हैं जिसने इतना शानदार काम किया हो.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com