विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2019

अमेरिका से नफरत करने वाली इन 4 महिलाओं को डोनाल्ड ट्रंप का करारा जवाब, बोले - यहां से चले जाएं

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपनी कैबिनेट की बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरी राय है कि वे (चार महिला कांग्रेसी) हमारे देश से नफरत करती हैं और यह अच्छा नहीं है. यह स्वीकार्य नहीं है."

अमेरिका से नफरत करने वाली इन 4 महिलाओं को डोनाल्ड ट्रंप का करारा जवाब, बोले - यहां से चले जाएं
महिला सांसद जहां चाहें वहां जा सकती हैं : ट्रम्प
वाशिंगटन:

अमेरिका की चार महिला सांसदों पर देश से नफरत करने का आरोप लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे जहां जाना चाहें वहां जा सकती हैं, लेकिन उन्हें यहां रहना है, तो देश से प्यार करना होगा. ट्रम्प ने कहा कि यह खतरनाक है जब लोग देश के बारे में ‘‘बुरा'' बोलते हैं.

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपनी कैबिनेट की बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरी राय है कि वे (चार महिला कांग्रेसी) हमारे देश से नफरत करती हैं और यह अच्छा नहीं है. यह स्वीकार्य नहीं है."

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके ऊपर है. वे जहां चाहें वहां जा सकती हैं या वे रह सकती हैं. लेकिन उन्हें हमारे देश से प्यार करना चाहिए. उन्हें हमारे देश से नफरत नहीं करनी चाहिए.''

डेमोक्रेटिक पार्टी की चार प्रगतिशील महिलाओं- एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोरटेज, इल्हान उमर, राशिदा तलाइब और अयाना प्रेसली के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों की आलोचना के बीच उनकी यह प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अमेरिका से नफरत है, तो उन्हें यहां से चले जाना चाहिए.

डेमोक्रेट्स ने इसे नस्लीय टिप्पणी करार दिया है, हालांकि ट्रम्प और व्हाइट हाउस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
ट्रम्प ने कहा, ‘‘आप देखिए कि उन्होंने क्या कहा है. मेरे पास अभी वे क्लिप मौजूद हैं. हमारे देश के बारे में, इजराइल के बारे में उन्होंने कितना घृणित और खतरनाक बयान दिया है. यह उनपर है कि वे क्या चाहती हैं. वे यहां से जा सकती हैं या रह सकती हैं, लेकिन उन्हें हमारे देश से प्यार करना चाहिए और उन्हें हमारे देश की भलाई के लिए काम करना चाहिए.''

रिपब्लिकन नेतृत्व ने ट्रम्प का मजबूती से बचाव किया है और कहा कि ट्रम्प नस्लवादी नहीं हैं.

सीनेट मेजरिटी लीडर मिच मैककोनेल ने कैपिटल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस बात पर आम सहमति है कि राजनीतिक बयानबाजी को वास्तव में राजनीतिक गलियारों में जरुरत से ज्यादा तूल दिया गया है.''

इस बीच, हाउस मेजरिटी लीडर स्टोनी होयर ने कहा कि ट्रम्प की टिप्पणी नस्लवादी है और राष्ट्र के मूल्यों के खिलाफ है.

होयर ने कहा, ‘‘हमारी विविधता हमें मजबूत बनाती है. राष्ट्रपति ऐसा नहीं कर सकते हैं और इसे बदल नहीं सकते हैं. हम अमेरिकी राष्ट्रपति की नस्लवादी टिप्पणी की निंदा करते हैं.''

सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने कहा कि ट्रम्प ने जो किया वह ‘‘घृणित'' है.

इनपुट - आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com