
वॉशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि हिलेरी 'आईएसआईएस की संस्थापक' हैं.
ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, 'उन्हें (हिलेरी को) आईएसआईएस की संस्थापक के तौर पर उनकी (आतंकी संगठन) की ओर से पुरस्कार मिलना चाहिए.' 70 वर्षीय ट्रंप ने कहा, 'जरा ओरलैंडो को देखिए, सन बर्नार्डिनो को देखिए. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को देखिए. देखिए चल क्या रहा है...और फिर पूरी दुनिया को देखिए. हमने आईएसआईएस को इस स्थिति में आने दिया.' उन्होंने कहा कि हिलेरी से हार जाना शर्मनाक होगा.
ट्रंप ने कहा, 'धूर्त हिलेरी क्लिंटन से हार जाना शर्मनाक नहीं होगा? यह भयावह होगा.' रिपब्लिकन पार्टी में उथल-पुथल की खबरों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि पार्टी एकजुट है. ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि वह राष्ट्रपति होते तो 9:11 का हमला नहीं हुआ होता.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, 'उन्हें (हिलेरी को) आईएसआईएस की संस्थापक के तौर पर उनकी (आतंकी संगठन) की ओर से पुरस्कार मिलना चाहिए.' 70 वर्षीय ट्रंप ने कहा, 'जरा ओरलैंडो को देखिए, सन बर्नार्डिनो को देखिए. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को देखिए. देखिए चल क्या रहा है...और फिर पूरी दुनिया को देखिए. हमने आईएसआईएस को इस स्थिति में आने दिया.' उन्होंने कहा कि हिलेरी से हार जाना शर्मनाक होगा.
ट्रंप ने कहा, 'धूर्त हिलेरी क्लिंटन से हार जाना शर्मनाक नहीं होगा? यह भयावह होगा.' रिपब्लिकन पार्टी में उथल-पुथल की खबरों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि पार्टी एकजुट है. ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि वह राष्ट्रपति होते तो 9:11 का हमला नहीं हुआ होता.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, अमेरिका राष्ट्रपति पद चुनाव 2016, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, रिपब्लिकन पार्टी, डेमोक्रेटिक पार्टी, आईएसआईएस, USA, US Presidency Election 2016, Donald Trump, Hillary Clinton, Republican Party, ISIS