विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2020

भारत और चीन से प्यार करता हूं और हम शांति के लिए सब कुछ करना चाहते हैं : डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा है कि वह भारत और चीन के लोगों के बीच शांति के लिए हर संभव कोशिश करना चाहते हैं.

भारत और चीन से प्यार करता हूं और हम शांति के लिए सब कुछ करना चाहते हैं : डोनाल्ड ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका को भारत का अच्छा दोस्त बताते हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत को अच्छा दोस्त बताता है अमेरिका
भारत-चीन विवाद पर किया भारत का समर्थन
अमेरिका में इस साल होने हैं राष्ट्रपति चुनाव
वॉशिंगटन:

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के प्रवक्ता के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि वह भारत और चीन के लोगों के बीच शांति के लिए हर संभव कोशिश करना चाहते हैं. पिछले काफी समय से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है और अमेरिका चीन के खिलाफ भारत का समर्थन कर रहा है. व्हाइट हाउस की सेक्रेटरी केलेघ मैक इनेनी (Kayleigh McEnany) ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उन्होंने (डोनाल्ड ट्रम्प) कहा कि वो भारत के लोगों से प्यार करते हैं और वो चीन के लोगों से भी प्यार करते हैं और वो शांति के लिए हर मुमकिन प्रयास करना चाहते हैं.'

केलेघ मैक इनेनी ने संवाददाता सम्मेलन में उस सवाल का जवाब देते हुए कहा था जिसमें पूछा गया था कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद चल रहा है और इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रम्प भारत को क्या मैसेज देना चाहेंगे. इससे पहले व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलॉ ने कहा था कि भारत अमेरिका का दोस्त है. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अच्छे दोस्त हैं.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा था कि अमेरिका भारत से प्यार करता है. अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. अमेरिका इस दिन 1776 में ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी के घोषणापत्र के प्रकाशन का जश्न मनाता है. अमेरिका में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिकी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया था, 'इस दिन जिस स्वतंत्रता और मानव उद्यम का जश्न मनाया जाता है, हम उसका सम्मान करते हैं.'

'ट्रम्प विक्टरी इंडियन-अमेरिकन फाइनेंस कमेटी' के सह अध्यक्ष अल मासोन ने कहा, 'दुनिया अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका और भारत, विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच अविश्वसनीय प्यार और संबंधों की गवाह बन रही है.'

लोकप्रिय अफ्रीकी-अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने ट्वीट किया 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको और मूल्यवान मित्र के रूप में भारत को पाकर अमेरिका धन्य हो गया है. अमेरिका और भारत, विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र. भारत का नेतृत्व करने के लिए ईश्वर आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें.'

VIDEO: LAC पर कुछ इलाकों में पीछे हटी सेनाएं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: