विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2019

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- चीन के साथ व्यापार सौदा करने को तैयार नहीं है अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन के साथ व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने संकेत दिया कि वह सितंबर में होने वाली बातचीत को रद्द कर सकते हैं. इससे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के और अधिक तेज होने की उम्मीद है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- चीन के साथ व्यापार सौदा करने को तैयार नहीं है अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) - फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन के साथ व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने संकेत दिया कि वह सितंबर में होने वाली बातचीत को रद्द कर सकते हैं. इससे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के और अधिक तेज होने की उम्मीद है.

कश्मीर में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच पाक पीएम इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप से लगाई गुहार

ट्रंप ने छुट्टियों के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ''हम देखेंगे कि हम सितंबर में बैठक कर पाते हैं या नहीं.'' उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर नये तरह के दंडात्मक शुल्क लगाये जाने और इसके जवाब में बीजिंग द्वारा अमेरिका से सभी तरह के कृषि उत्पादों की खरीद रोके जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में और अधिक कड़वाहट आ गयी है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर फिर लगाई मध्यस्थता की रट, तो भारत ने साफ कहा- बात सिर्फ पाकिस्तान से होगी

ट्रंप ने कहा, ''हम सौदे के लिए तैयार नहीं है लेकिन हम देखते हैं कि क्या होता है.'' उन्होंने कहा, ''हमारे पास सभी तरीके हैं. हम अच्छा कर रहे है.'' अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच जुलाई में बैठक हुई थी और अगले दौर की बैठक सितंबर में होनी है. ट्रंप ने कहा, ''बैठकें होती हैं या रद्द होती हैं, यह हम देखेंगे.''

Video: कश्मीर पर फिर बोले ट्रंप, 'अगर पीएम मोदी चाहें तो कश्मीर मुद्दे पर हम मध्यस्थता करने को तैयार'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: