विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा मतगणना के कदम को ‘घोटाला’ बताया, कहा - चुनाव खत्म हो चुका

डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा मतगणना के कदम को ‘घोटाला’ बताया, कहा - चुनाव खत्म हो चुका
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो).
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीन पार्टी की ओर से विस्कान्सिन में मतों की दोबारा गिनती की मांग को ‘घोटाला’ करार देते हुए कहा कि ‘‘लोग मतदान कर चुके हैं और अब चुनाव खत्म हो गया है.’’ ग्रीन पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जिल स्टाइन ने मतों की दोबारा गिनती का दबाव बनाया था. वह मिशिगन और पेंल्सिवेनिया में भी मतों की दोबारा गिनती की मांग कर रही हैं.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने पेनसिलवेनिया और विस्कान्सिन में अप्रत्याशित रूप से बहुत कम मतों के अंतर से हिलेरी क्लिंटन पर जीत दर्ज की थी. मिशिगन में भी उनकी जीत का अंतर बहुत कम था.

न्यूयार्क के अरबपति ट्रंप अपनी जीत से पहले लगातार चुनाव में ‘धांधली’ का आरोप लगा रहे थे. अब उन्होंने एक बयान में जोर देकर कहा कि चुनौती और गाली देने के बजाय चुनाव परिणाम का ‘सम्मान’ किया जाना चाहिए.

निर्वाचित राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि यह स्टाइन ने मतदान की दोबारा गिनती कराने के बहाने अपने खजाने को भरने के लिए 70 लाख डालर की तुलना में 59 लाख डालर जुटाए हैं.

ट्रंप ने ग्रीन पार्टी की प्रत्याशी की ओर से दोबारा मतदान की याचिका डालने के एक दिन बाद कहा, ‘‘लोगों ने मतदान कर दिया है और अब चुनाव खत्म हो गए हैं. हिलेरी क्लिंटन ने खुद ही चुनाव वाली रात यह बात स्वीकार की थी.’’ ग्रीन पार्टी की ओर से मतों की दोबारा गिनती की याचिका राज्य के चुनाव आयोग ने स्वीकार कर ली है.

हिलेरी क्लिंटन के अभियान दल ने कल सुबह कहा था कि वह ग्रीन पार्टी की ओर से मतों की दोबारा गिनती में शामिल होंगे. इसके अलावा मिशिगन और पेनसिलवेनिया में भी मतों की दोबारा गिनती का समर्थन करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com