विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

मेरी टीम के पास 90 दिनों में ‘हैकिंग पर विस्तृत रिपोर्ट’ होगी : डोनाल्‍ड ट्रंप

मेरी टीम के पास 90 दिनों में ‘हैकिंग पर विस्तृत रिपोर्ट’ होगी : डोनाल्‍ड ट्रंप
अमरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनकी टीम के पास ‘90 दिनों के भीतर हैकिंग पर विस्तृत रिपोर्ट’ होगी. उन्होंने फिर से कहा कि रूस के पास उनके खिलाफ संवेदनशील सूचनाएं होने संबंधी दस्तावेज झूठे और फर्जी हैं.

ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि डोजियर में ‘डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के घटिया राजनीतिक गुर्गों द्वारा पूरी तरह से फर्जीवाड़ा किए गए तथ्य शामिल हैं. फर्जी खबर.’ उन्होंने लिखा, 'जो रूस कहता है वह कुछ नहीं है, और यह आरोप कभी साबित नहीं हो सकते.'

मीडिया में इस संदर्भ में खबरें आयी हैं कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति बराक ओबामा और ट्रंप को अपुष्ट रिपोर्टों की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि रूस ने ट्रंप के खिलाफ संवेदनशील प्रकृति की व्यक्तिगत सूचनाएं जुटायी हैं. एसोसिएट प्रेस ने किन्हीं दावों की पुष्टि नहीं की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com