विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

रूस के राजदूत की हत्या : डोनाल्ड ट्रंप बोले- कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद जिम्मेदार

रूस के राजदूत की हत्या : डोनाल्ड ट्रंप बोले- कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद जिम्मेदार
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की में रूस के राजदूत की हत्या के लिए ‘एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी’ को जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने तुर्की एवं बर्लिन में हिंसक घटनाओं के बाद इस्लामिक स्टेट समूह और अन्य आतंकवादियों का खात्मा करने का संकल्प लिया.

ट्रंप ने एक बयान में कहा, हम एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी द्वारा मारे गए तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रेई कालरेव के परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, एक -राजदूत की हत्या सभ्य व्यवस्था के सभी नियमों का उल्लंघन है और इसकी वैश्विक स्तर पर निंदा होनी चाहिए.

ट्रंप ने बर्लिन में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, हमारी संवेदनाएं बर्लिन में आज हुए भयावह आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. निर्दोष लोगों की सड़कों पर उस समय हत्या हुई जब वे क्रिसमस की छुट्टी मना रहे थे. बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक लॉरी के घुस जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.

ट्रंप ने कहा, आईएसआईएस और अन्य इस्लामी आतंकवादी अपने वैश्विक जिहाद के तहत ईसाइयों, उनके समुदायों और पूजास्थलों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इन आतंकवादियों और उनके क्षेत्रीय एवं विश्वव्यापी नेटवर्कों का इस धरती से खात्मा कर देना चाहिए. हम स्वतंत्रता प्रेमी हमारे सभी साझेदारों के साथ इस अभियान को पूरा करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com