विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

डोनाल्ड ट्रंप निजी हेलीकॉप्टर को बस देख सकते हैं, उड़ान नहीं भर सकते, जानें क्यों

डोनाल्ड ट्रंप निजी हेलीकॉप्टर को बस देख सकते हैं, उड़ान नहीं भर सकते, जानें क्यों
डोनाल्ड ट्रंप नहीं भर सकते निजी हेलीकॉप्टर में उड़ान
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने  मार-ए-लागो रिजॉर्ट के सामने लॉन में खड़े निजी हेलीकॉप्टर को बस देख ही सकते हैं, उसमें उड़ान नहीं भर सकते. दरअसल सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निजी हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है. ‘द सीक्रेट सर्विस’ ने कहा कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रपति या तो जंबो जेट एयर फोर्स वन में उड़ान भर सकते हैं या फिर मरीन वन नामक हेलीकॉप्टर में.

ट्रंप के निजी हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस-76 पर ट्रंप का नाम लाल बड़े अक्षरों में छपा है और साथ ही उस पर उनके परिवार की निजी मुहर भी लगी है. ट्रंप के पास ऐसे दो हेलीकॉप्टर हैं. ट्रंप का निजी हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर रविवार को नजर आया था. कुछ ही घंटे बाद यह रवाना हो गया. व्हाइट हाउस ने उस हेलीकॉप्टर के वहां खड़े होने की वजह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com