डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा
वॉशिंगटन:
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सत्ता के सुचारू ढंग से हस्तांतरण पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रम्प की मेजबानी की. 70 वर्षीय ट्रम्प अपने निजी जेट विमान से न्यूयार्क से रवाना हुए और राष्ट्रीय राजधानी के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरे.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात की और उन्हें अपना सहयोग देने का संकल्प जताया. दोनों नेताओं ने कांटे की टक्कर वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सत्ता हस्तांतरण की तरफ एक कदम बढ़ाने के लिए घरेलू और विदेश नीति मुद्दों पर चर्चा की. दोनों के बीच बैठक 90 मिनट चली. ओबामा ने ट्रंप के साथ बैठक को 'शानदार' और कई विषयों वाली बताया.
ओबामा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "ज्यादातर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि निर्वाचित राष्ट्रपति, कि हम आपकी सफलता के लिए जो मदद कर सकते हैं वह करने वाले हैं क्योंकि अगर आप सफल होंगे तो देश सफल होगा." उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि चाहे कोई भी पार्टी हो, चाहे कोई भी राजनीतिक पसंद हो, हम सभी को एकसाथ आकर मिलकर सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए काम करना चाहिए." ओबामा ने कहा कि उनकी पहली वरीयता सत्ता का सुचारू हस्तांतरण सुनिश्चित करना है.
ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि वह "राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं" और कहा कि उन्होंने कुछ शानदार और मुश्किल चीजों पर चर्चा की. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी थीं. उनके साथ उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए माइक पेन्स भी व्हाइट हाउस गए. 70 वर्षीय ट्रम्प अपने निजी जेट विमान से न्यूयार्क से रवाना हुए और राष्ट्रीय राजधानी के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरे.
उन्होंने प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया और ओबामा के साथ अपनी पहली मुलाकात कवर करने के लिए संवाददाताओं को अपने साथ आने से मना कर दिया. नवनिर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने ओबामा की अमेरिकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं और उनकी विरासत को आगे नहीं ले जाने की बात कही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात की और उन्हें अपना सहयोग देने का संकल्प जताया. दोनों नेताओं ने कांटे की टक्कर वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सत्ता हस्तांतरण की तरफ एक कदम बढ़ाने के लिए घरेलू और विदेश नीति मुद्दों पर चर्चा की. दोनों के बीच बैठक 90 मिनट चली. ओबामा ने ट्रंप के साथ बैठक को 'शानदार' और कई विषयों वाली बताया.
ओबामा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "ज्यादातर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि निर्वाचित राष्ट्रपति, कि हम आपकी सफलता के लिए जो मदद कर सकते हैं वह करने वाले हैं क्योंकि अगर आप सफल होंगे तो देश सफल होगा." उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि चाहे कोई भी पार्टी हो, चाहे कोई भी राजनीतिक पसंद हो, हम सभी को एकसाथ आकर मिलकर सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए काम करना चाहिए." ओबामा ने कहा कि उनकी पहली वरीयता सत्ता का सुचारू हस्तांतरण सुनिश्चित करना है.
ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि वह "राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं" और कहा कि उन्होंने कुछ शानदार और मुश्किल चीजों पर चर्चा की. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी थीं. उनके साथ उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए माइक पेन्स भी व्हाइट हाउस गए. 70 वर्षीय ट्रम्प अपने निजी जेट विमान से न्यूयार्क से रवाना हुए और राष्ट्रीय राजधानी के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरे.
उन्होंने प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया और ओबामा के साथ अपनी पहली मुलाकात कवर करने के लिए संवाददाताओं को अपने साथ आने से मना कर दिया. नवनिर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने ओबामा की अमेरिकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं और उनकी विरासत को आगे नहीं ले जाने की बात कही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं