विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

मंगल का महादंगल : जॉर्जिया में ट्रम्प और क्लिंटन की जीत, बर्नी ने फतह किया वरमोंट

मंगल का महादंगल : जॉर्जिया में ट्रम्प और क्लिंटन की जीत, बर्नी ने फतह किया वरमोंट
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट उम्मीदवारों के चयन के लिए वहां 'मंगल का महादंगल' जारी है। यूएस नटर्वक की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन राज्यों के नतीजे आ चुके हैं।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक,हिलेरी क्लिंटन ने जॉर्जिया और वर्जीनिया की प्राइमरी जीत ली है, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को उनके गृह राज्य वरमोंट में फतह मिली है। उधर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की रेस में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में भारी जीत दर्ज की है।

अमेरिका में अलबामा से लेकर अलास्का तक कुल 12 राज्यों में अहम प्राइमरी और कॉकश के लिए वोटिंग हो रहा है। इस दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को इस प्रक्रिया से बाहर करने की उम्मीद है।

सीएनएन : ओआरसी सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब आधे रिपब्लिकन वोटों का समर्थन हासिल करने के लिए ट्रम्प ने अपनी बढ़त का विस्तार किया है, जबकि हिलेरी डेमोक्रेट वोटों में बर्नी सैंडर्स से करीब 20 अंकों से आगे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्राइमरी के चरण में 'सुपर मंगलवार' सबसे बड़ा दिन है। इसमें 11 राज्य और एक क्षेत्र शामिल हो रहा है। यहां आठ नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, डेमोक्रेटिक पार्टी, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, सुपर मंगलवार, सुपर ट्यूसडे, America, Democratic Party, Republican, बर्नी सैंडर्स, Hillary Clinton, Donald Trump, Bernie Sanders, Super Tuesday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com