
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की और पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के मुकदमे की आलोचना की.
- ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को पत्र लिखकर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे को अंतरराष्ट्रीय अपमान बताया.
- ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ब्राजील के व्यापार प्रथाओं की जांच शुरू करेगा और अन्य देशों से द्विपक्षीय व्यापार समझौते बढ़ाने का दबाव डालेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (अमेरिकी समयानुसार) को ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की. उन्होंने टैरिफ का ऐलान करते हुए जेल में बंद ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर चल रहे मुकदमे की आलोचना की. साथ ही अन्य पार्टनर देशों पर अमेरिका के साथ अधिक द्विपक्षीय व्यापार सौदों को करने के लिए दबाव बढ़ाया.
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को लिखे एक पत्र में, ट्रंप ने जेयर बोल्सोनारो के साथ हो रहे व्यवहार को "अंतरराष्ट्रीय अपमान" बताया और उसकी आलोचना की. साथ ही कहा कि मुकदमा "नहीं होना चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन ब्राजील के ट्रेड प्रैक्टिस (कैसे व्यापार करता है) की जांच शुरू करेगा.
बोल्सनारो पर 2022 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद तख्तापलट करने की कोशिश से जुड़ा मुकदमा चल रहा है. इससे पहले बुधवार को ब्राजील ने देश में वाशिंगटन के शीर्ष दूत को दूतावास के उस बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया, जिसमें बोल्सोनारो को "राजनीतिक उत्पीड़न" का शिकार बताया गया था.
बोल्सोनारो ने इस बात से इनकार किया है कि वह कथित तख्तापलट की साजिश करते हुए लूला से सत्ता वापस लेने के प्रयास में शामिल थे. हालांकि अभियोजकों का कहना है कि तख्तापलट की यह कोशिश केवल सैन्य समर्थन की कमी के कारण विफल रही.
ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में, ब्राजील ने बुधवार को जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी, लूला ने एक्स पर लिखा, "किसी भी एकतरफा टैरिफ वृद्धि को ब्राजील के आर्थिक पारस्परिकता कानून के आलोक में संबोधित किया जाएगा."
गौरतलब है कि ब्राजील कनाडा के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका को स्टील का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है, जिसने 2024 में चार मिलियन टन धातु की सप्लाई की.
तांबा पर 50% टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होगा- ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि ग्रीन इनर्जी और अन्य टेक्नोलॉजी के लिए एक प्रमुख धातु तांबे के अमेरिकी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होगा. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "मैं एक मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा आकलन प्राप्त करने के बाद, 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी तांबे पर 50% टैरिफ की घोषणा कर रहा हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं