अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की और पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के मुकदमे की आलोचना की. ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को पत्र लिखकर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे को अंतरराष्ट्रीय अपमान बताया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ब्राजील के व्यापार प्रथाओं की जांच शुरू करेगा और अन्य देशों से द्विपक्षीय व्यापार समझौते बढ़ाने का दबाव डालेगा.