विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2017

अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप का मामला : डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई की जांच पर फिर से निशाना साधा

डोनाल्ड ट्रंप ने उन दस्तावेजों का उल्लेख किया, जिसे पिछले साल निजी जांचकर्ता द्वारा इकट्ठा किया गया.

अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप का मामला : डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई की जांच पर फिर से निशाना साधा
डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई की जांच पर फिर से निशाना साधा- फाइल फोटो
वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में फर्जी डोजियर का इस्तेमाल किया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "और वे ट्रंप प्रचार अभियान की हिलेरी के झूठ के पुलिंदे के आधार पर जांच कर रहे हैं.'

इस ट्वीट के जरिए ट्रंप ने उन दस्तावेजों का उल्लेख किया, जिसे पिछले साल निजी जांचकर्ता द्वारा इकट्ठा किया गया और इसके लिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार टीम ने उन्हें अच्छी-खासी रकम दी थी.

यरुशलम मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अलग-थलग पड़ा अमेरिका - जानें 10 अहम बातें

वाशिंगटन पोस्ट ने अक्टूबर में कहा कि क्लिंटन के प्रचार अभियान और डेमोक्रेटिक पार्टी ने जांच के बदले रकम दी थी. इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "अद्भुत. डोजियर फर्जी है. क्लिंटन कैंपेन, डीएनसी ने डोजियर के लिए घूस दी. एफबीआई रूस/ट्रंप मिलीभगत के दस्तावेजों की पुष्टि नहीं कर सकता."

VIDEO- मोदी की यात्रा से और मजबूत हुए भारत-अमेरिकी संबंध

ट्रंप बार-बार एफबीआई और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों पर निशाना साध रहे हैं.

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com