सोशल मीडिया पर एक बीगल कुत्ते का मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्ता पीछे चल रहे गाने पर बड़े मजे से नाचता हुआ दिख रहा है. वीडियो को फ्लोरिडा की वेन्डी बरेनग्रूर ने अपने फेसबुक हैंडल पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: आर्मी अफसर आए सामने तो कुत्ते ने तुरंत मारा सैल्यूट, फिर हुआ कुछ ऐसा
वीडियो में यह बीगल कुत्ता, जिसका नाम बेली है रसोई में खड़े होकर कुछ डांस स्टेप कर रहा है. वीडियो में बीगल अपने मालिक के साथ डांस करता हुआ दिख रहा है और अपने पिछले पैरों पर खड़ा नजर आ रहा है. वह अपने आगे के दोनों पैरों से डांस कर रहा है.
वीडियो की शुरुआत में बीगल अपने मालिक के साथ ऐसे ही नाच रहा है लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि पीछे से कोई उसकी वीडियो बना रहा है तो वह तुरंत ही मुड़ जाता है और दोबारा से नाचने लगता है. ऐसा करते हुए काफी खुश लग रहा है और इस वजह से कुत्ते का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को फेसबुक पर अब तक 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं ट्विटर पर भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.
Dog said dance more, speak less pic.twitter.com/UBkgUf6ocm
— Josh of the Creek (@joshuamckn1) December 12, 2019
This dog dancing to Reggaeton is the best thing you'll ever see today pic.twitter.com/hRojKOJ5iP
— ???????? (@rahm3sh) December 11, 2019
This is sooooo adorable
— Missy Elliott (@MissyElliott) December 13, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं