विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

पाक के साथ मुद्दों के बड़े समाधान की अपेक्षा नहीं : भारत

पाक के साथ मुद्दों के बड़े समाधान की अपेक्षा नहीं : भारत
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत से पहले भारत ने सोमवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच छह दशक पुराने मुद्दों के ‘बड़े समाधानों’ की अपेक्षा ऐसे समय में नहीं करता जब देश कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से जब पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता में हुई अपेक्षाकृत कम प्रगति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पिछले 60 साल से ये दिक्कतें हैं और आप छह दिन या छह हफ्तों या छह महीनों में बड़े समाधानों की अपेक्षा नहीं करते।’ उन्होंने पाकिस्तान के साथ वार्ता प्रक्रिया को जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया जो खुद कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है।

कृष्णा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पूरा जोर पाकिस्तान को शामिल रखने और उनसे बातचीत करने पर है। उनके देश में भी उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। इसलिए हमें उन्हें समाधान के लिए मौका देना होगा और भारत जैसे स्थिर तथा बढ़ते हुए देश को इस बारे में सोचना होगा।’’ जब विदेश मंत्री से पूछा गया कि भारत क्या जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के मुद्दे को उठाएगा तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अच्छे पड़ोसियों के तौर पर बने रहने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ चीजें सामान्य हो रहीं हैं। हमें उम्मीद है कि अच्छे पड़ोसियों के तौर पर दोनों देशों की ओर से गंभीर प्रयास किये जाएंगे। भारत हमेशा से ऐसा करना चाहता रहा है। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान इस दिशा में कार्रवाई करेगा।’’ कृष्णा जाहिरा तौर पर पाकिस्तान के उन हालात का जिक्र कर रहे थे जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को राष्ट्रीय असेंबली की सदस्यता से अयोग्य करार दिया था।

कृष्णा ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में कथित तौर पर शामिल रहे एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किये जाने पर दिल्ली पुलिस को बधाई भी दी लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा कि पाकिस्तान के साथ इस विषय को उठाया जाएगा या नहीं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने शानदार काम किया है। मुझे विश्वास है कि जांच होगी और हम जांच पूरी होने तक इंतजार करेंगे।’’ मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकवादियों को हिंदी सिखाने वाले सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू हमजा को पिछले सप्ताह यहां आईजीआई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया।

क्या भारत जबीउद्दीन की गिरफ्तारी के मुद्दे को पाकिस्तान के साथ उठाएगा, इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘पहले दिल्ली पुलिस जांच कर ले। फिर वे सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे और तब हम देखेंगे कि क्या उचित कार्रवाई की जा सकती है।’’ पाकिस्तान की सेना के ‘स्वार्थी कार्पोरेट’ हितों के चलते भारत से परमाणु विवाद होने की संभावना संबंधी बांग्लादेश के उच्चायुक्त अहमद तारिक करीम के बयानों पर कृष्णा ने महज इतना कहा, ‘‘परमाणु टकराव अकल्पनीय है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Pakistan Relations, Indo-pak Relations, SM Krishna On Indo Pak Relations, भारत पाक संबंध, भारत-पाक संबंधों पर एसएम कृष्णा, सचिव स्तर वार्ता, Secretary Level Talks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com