विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2012

बीबीसी 'टॉप गियर' के निर्माताओं ने कहा, भारत का अपमान नहीं किया

लंदन: बीबीसी के कार्यक्रम टॉप गियर के निर्माताओं ने खुद का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत का अपमान नहीं किया। लंदन में भारतीय उच्चायोग ने शिकायत की थी कि दिसंबर में भारत पर फोकस जो टॉप गियर का एपिसोड प्रसारित किया गया वह अपमानजनक था।

भारतीय उच्चयोग ने छह जनवरी को कार्यक्रम के निर्माता और बीबीसी महानिदेशक को लिखी चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जताई थी। इसके अलावा भारतीय मूल के कई लोगों ने भी बीबीसी को अलग से शिकायतें भेजी थीं। उनका कहना था कि इस शो को एंकर करने वालों ने भारतीय संस्कृति और यहां के लोगों का मजाक उड़ाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BBC, BBC Apology, BBC Top Gear, Top Gear, बीबीसी, बीबीसी की माफी, बीबीसी ने भारत से मांगी माफी, बीबीसी टॉप गियर, टॉप गियर