विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2012

अमेरिका के कई राज्यों में भीषण तूफान, 38 की मौत

अमेरिका के कई राज्यों में भीषण तूफान, 38 की मौत
वेस्ट लिबर्टी: अमेरिका के अलबामा, जॉर्जिया, इंडियाना, केंटुकी और ओहायो समेत कई राज्यों में आए भीषण तूफान में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है। बचावकर्मी खोजी कुत्तों के साथ केंटुकी के पर्वतीय इलाके में और आपातकालीन दल के सदस्य कई राज्यों में भीषण तूफान क्षतिग्रस्त घरों से जिंदा बचे लोगों को ढूंढ रहे हैं।

तूफान से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों, चर्च और कारों के बीच जिंदा बचे लोगों की चौंका देने वाली कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं। इंडियाना में एक दो साल की बच्ची अपने घर के पास एक मैदान में जिंदा पाई गई, जबकि उसके माता-पिता मारे जा चुके हैं। इस तूफान में अलबामा, जार्जिया, इंडियाना, केंटुकी और ओहायो में कम से कम 38 लोगों की मौत हुई है।

ओहायो में गवर्नर जॉन कासिच ने आपातकाल लगाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी की सहायता की पेशकश की है, जबकि राज्य के सुरक्षाकर्मी, नेशनल गार्ड और बचाव दल प्रभावित इलाकों की तरफ रवाना हो गए हैं जहां मलबे के कारण सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में तूफान, प्राकृतिक आपदा, Storm In USA, USA Cyclone, Natural Calamity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com