अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश (फाइल फोटो)
ह्यूस्टन:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के खिलाफ सात महिलाओं द्वारा अनुचित तरीके से छूने के आरोप लगाए जाने के बावजूद उनके खिलाफ मामला चलने की संभावना कम ही है. यदि इन मामलों पर मुकदमा चलता तो इन मामलों में उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जा सकता था या कारावास की सजा हो सकती थी.
अभिनेत्री हीदर लिंड ने जॉर्ज बुश पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
एक मामले को छोड़कर बाकी सभी मामले देश के कानूनों के तहत मुकदमा चलाने के लिए अयोग्य हैं जिनके मुताबिक किसी अपराध के होने के बाद मुकदमा चलाने की एक निर्धारित समय-सीमा होती है और कई वकीलों का कहना है कि बुश को दोषी ठहराना मुश्किल हो सकता है. बुश वस्कुलर पार्किंसोनिज्म बीमारी से पीड़ित हैं.
अभिनेत्री जोर्डाना ग्रोलनिक ने बुश पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पिछले साल उन्हें पीछे से गलत तरीके से छुआ जबकि उस समय उनकी पत्नी पास में खड़ी थीं. उन्होंने बताया कि वह इसकी शिकायत करने की कोई योजना नहीं बना रही हैं.
Video: प्रेसीडेंसी के बाद ओबामा का प्लान..
यही एकमात्र मामला है जिसमें मामला दर्ज कराने की अवधि अब भी खत्म नहीं हुई. इसके अलावा अन्य सभी घटनाओं को घटे हुए 10 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. बुश ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से कई बार इस बाबत माफी मांगी है.
अभिनेत्री हीदर लिंड ने जॉर्ज बुश पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
एक मामले को छोड़कर बाकी सभी मामले देश के कानूनों के तहत मुकदमा चलाने के लिए अयोग्य हैं जिनके मुताबिक किसी अपराध के होने के बाद मुकदमा चलाने की एक निर्धारित समय-सीमा होती है और कई वकीलों का कहना है कि बुश को दोषी ठहराना मुश्किल हो सकता है. बुश वस्कुलर पार्किंसोनिज्म बीमारी से पीड़ित हैं.
अभिनेत्री जोर्डाना ग्रोलनिक ने बुश पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पिछले साल उन्हें पीछे से गलत तरीके से छुआ जबकि उस समय उनकी पत्नी पास में खड़ी थीं. उन्होंने बताया कि वह इसकी शिकायत करने की कोई योजना नहीं बना रही हैं.
Video: प्रेसीडेंसी के बाद ओबामा का प्लान..
यही एकमात्र मामला है जिसमें मामला दर्ज कराने की अवधि अब भी खत्म नहीं हुई. इसके अलावा अन्य सभी घटनाओं को घटे हुए 10 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. बुश ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से कई बार इस बाबत माफी मांगी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं