लंदन:
आप इस पर विश्वास करें या नहीं, ब्रिटेन में कथित रूप से कोमा में पड़ी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस मां ने कोमा से दो महीने के बाद बाहर आने पर अपने बच्चे को सीने से लगाया। लीजा बोलैंड (31) को अपने बेटे सैमुएल के बारे में कुछ भी याद नहीं, क्योंकि वह जब स्वाइन फ्लू से लड़ते हुए जीवन रक्षक प्रणाली पर थी, तब उसने कोमा की स्थिति में इस बच्चे को जन्म दिया था। अच्छी बात यह रही कि इस बच्चे ने प्राकृतिक रूप से स्वस्थ अवस्था में जन्म लिया। द सन की खबर के अनुसार, अब जच्चा-बच्चा दोनों अस्पताल से घर लौट आए हैं और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोमा, बच्चे का जन्म, ब्रिटेन