(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग:
चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के झुहाई में भीषण तूफान ‘हातो’ की वजह से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है. हातो के रूप में चीन ने इस साल सर्वाधिक भीषण तूफान का सामना किया है. स्थानीय मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि तूफान ‘हातो’ के बुधवार को यहां पहुंचने से पर्ल नदी के मुहाने तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और नजदीकी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. मकाओ के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तूफान तेजी से मकाओ की ओर बढ़ा और तेज हवाओं के कारण एक दीवार गिर गई जिससे एक आदमी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : दक्षिण-पूर्वी चीन में तूफान नेसात ने दी दस्तक
एक अन्य व्यक्ति की मौत 11वीं मंजिल से नीचे गिरने पर हुई और तीसरे व्यक्ति की मौत एक ट्रक से कुचल कर हुई. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार रात दो और लोगों के मारे जाने और 153 अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की.
मकाओ में थोड़ी देर के लिए बिजली भी चली गई थी लेकिन रात दो बजे तक बहाल हो गई. गुआंगदोंग में चार लोगों की मौत हो गई और एक लापता है. सरकार ने 26,817 लोगों अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है. करीब 664 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है. भूस्खलन, बाढ़ और अन्य भूवैज्ञानिक आपदाओं के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : दक्षिण-पूर्वी चीन में तूफान नेसात ने दी दस्तक
एक अन्य व्यक्ति की मौत 11वीं मंजिल से नीचे गिरने पर हुई और तीसरे व्यक्ति की मौत एक ट्रक से कुचल कर हुई. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार रात दो और लोगों के मारे जाने और 153 अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की.
मकाओ में थोड़ी देर के लिए बिजली भी चली गई थी लेकिन रात दो बजे तक बहाल हो गई. गुआंगदोंग में चार लोगों की मौत हो गई और एक लापता है. सरकार ने 26,817 लोगों अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है. करीब 664 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है. भूस्खलन, बाढ़ और अन्य भूवैज्ञानिक आपदाओं के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं