विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

चीन में भारी बारिश से 16 लोगों की मौत

चीन में भारी बारिश से 16 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग: दक्षिण चीन के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नागरिक मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के हवाले से बताया कि 25 से 27 मई और 28 से 31 मई के दौरान चीन के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश हुई, जिस वजह से फुजियान, जियांग्सी, हुबेई, हुनान, ग्वांगदोंग, चोंगक्विंग, सिचुआन, गुईझू, यून्नान और अन्य प्रांतीय क्षेत्रों में लोगों की मौत हुई है।

भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गईं। मंत्रालय के मुताबिक, तीन लोग अभी भी लापता हैं।

एमसीए के मुताबिक, 29 मई से 30 मई तक उत्तर-पश्चिम और उत्तरी चीन के हिस्सों में तेज हवाएं और भारी ओलावृष्टि की वजह से लगभग 4,20,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, दक्षिण चीन, दक्षिण चीन में भारी बारिश, चीन में बारिश से मौत, China, South-china, Heavy Rainfall In China, People Killed Due To Rainfall In China