विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

पाक ने कहा- सदस्य देशों के बहिष्कार के बाद भी सार्क सम्मेलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे

पाक ने कहा- सदस्य देशों के बहिष्कार के बाद भी सार्क सम्मेलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: भारत और तीन अन्य सार्क सदस्य देशों के इस्लामाबाद शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने के निर्णय से बेपरवाह पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह इस दिशा में आगे बढ़ेगा और नवंबर में इस सम्मेलन की मेजबानी करेगा. 'रेडियो पाकिस्तान' की खबर के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बताया है कि पाकिस्तान नवंबर में 19वें दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

'रेडियो पाकिस्तान' के मुताबिक जकारिया ने कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय के ट्वीट से पता चला है कि भारत सार्क सम्मेलन में नहीं आ रहा है, यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'इस संबंध में हमें अबतक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन भारतीय ऐलान दुर्भाग्यपूर्ण है.' खबर के अनुसार प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए कटिबद्ध है तथा वह इस क्षेत्र के लोगों के व्यापक हित में काम करता रहेगा.

उधर, 'पाकिस्तान टुडे' के अनुसार प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत इस सम्मेलन को विफल करने का दुष्प्रचार कर रहा है. भारत के अलावा तीन अन्य सार्क देश- बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान इस सम्मेलनन से हट गए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सार्क सम्मेलन, इस्लामाबाद, पाकिस्तान, भारत, नेपाल, बांग्लादेश, नवाज शरीफ, SAARC Summit, Islamabad, Pakistan, Nepal, Bangladesh, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com