विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2023

"खतरनाक होगा अगर...": व्हाइट हाउस में डोनाल्‍ड ट्रम्प की संभावित वापसी पर राष्‍ट्रपति बाइडेन

डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में संभावित वापसी को लेकर राष्‍ट्रपति बाइडेन ने देश के लोकतंत्र के लिए "संभावित खतरों" का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में कुछ "खतरनाक" हो रहा है.

"खतरनाक होगा अगर...": व्हाइट हाउस में डोनाल्‍ड ट्रम्प की संभावित वापसी पर राष्‍ट्रपति बाइडेन
बाइडेन ने कहा कि एक चरमपंथी आंदोलन है, जो...
वाशिंगटन:

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने चेताया है कि अगर डोनाल्‍ड ट्रंप फिर सत्‍ता में आते हैं, तो ये बेहद खतरनाक होगा. डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में संभावित वापसी को लेकर बाइडेन ने देश के लोकतंत्र के लिए "संभावित खतरों" का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में कुछ "खतरनाक" हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र तब खत्‍म हो जाता है, जब लोग "चुप" रहते हैं और "खड़े नहीं होते". साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अमेरिकी संस्थानों के "स्वास्थ्य" को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.

बाइडेन ने गुरुवार को एरिजोना में अपने भाषण के दौरान कहा, "अमेरिका में अब कुछ खतरनाक हो रहा है... एक चरमपंथी आंदोलन है, जो हमारे लोकतंत्र की बुनियादी मान्यताओं को साझा नहीं करता है." उन्होंने कहा कि हम सभी को याद रखना चाहिए- लोकतंत्र को बंदूक की नोक पर नहीं मारा जा सकता है. वो तब खत्‍म हो जाता है, जब लोग चुप हों, जब वे खड़े होने में विफल हों."

उन्‍होंने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज की रिपब्लिकन पार्टी एमएजीए रिपब्लिकन चरमपंथियों द्वारा चलाई जा रही है." बाइडेन ने ट्रंप के राजनीतिक आंदोलन के लिए संक्षिप्त नाम का उपयोग करते हुए कहा, "अगर उनका मुख्‍य एजेंडा लागू किया गया, तो वो हम जैसे अमेरिकी लोकतंत्र की संस्थाओं को मौलिक रूप को बदल देगा. लेकिन हमें ऐसा नहीं होने देना है." बता दें कि "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" एक राजनीतिक नारा है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान बार-बार दोहराया था. 

यह सख्त संदेश ट्रंप के अलोकतांत्रिक व्यवहार को उजागर करने का बाइडेन का सबसे सशक्त प्रयास था, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति पर 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के उनके प्रयासों के लिए आपराधिक आरोप लगाया गया था. सीएनएन के अनुसार, यह बाइडेन के आगामी पुनर्निर्वाचन संदेश के बारे में भी एक विचार देता है, जो लोकतंत्र के लिए खतरे के रूप में ट्रंप के अपने शब्दों और कार्यों पर केंद्रित है.

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप संविधान या शालीनता से नहीं, बल्कि "प्रतिशोध" में काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: