विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग का एक बड़ा उदाहरण है 'दंगल' : चीन

कम्युनिस्ट पार्टी के पॉलित ब्यूरो स्थाई समिति के सदस्य लियू युनशान ने कहा कि 'दंगल' हाल ही में चीन में प्रदर्शित सबसे सफल और प्रभावशाली फिल्मों में से एक है.

ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग का एक बड़ा उदाहरण है 'दंगल' : चीन
दंगल ने चीन में 1.2 अरब आरएमबी (युआन) से अधिक की कमाई की है
बीजिंग: चीन में एक हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को एक वरिष्ठ चीनी नेता ने 'महान फिल्म' करार दिया है और इसे ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच सहयोग का एक उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि भारत और उसके मीडिया को फिल्म की उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए.

ब्रिक्स मीडिया फोरम के लिए संपादकों और पत्रकारों के एक समूह के साथ बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी के पॉलित ब्यूरो स्थाई समिति के सदस्य लियू युनशान ने कहा कि 'दंगल' हाल ही में चीन में प्रदर्शित सबसे सफल और प्रभावशाली फिल्मों में से एक है.

लियू ने कहा कि भारत और उसके मीडिया को फिल्म की उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए. यह ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग का एक बड़ा उदाहरण है. हमें और मीडिया के लोगों को इस फिल्म को अधिक कवरेज देना चाहिए. चीन में 'लेट्स रेसल, डैड' के नाम से रिलीज हुई 'दंगल' पुरुष प्रधान समाज के एक पिता के बारे में है जो अपनी बेटियों को विश्वस्तरीय पहलवान बनाने के लिए प्रशिक्षण देता है.

आमिर चीन में सबसे लोकप्रिय भारतीय अभिनेताओं में से एक है और चीन की मीडिया फिल्म की अद्भुत सफलता के बारे में काफी लिख रही है. इस फिल्म ने चीन के लोगों पर भी काफी असर किया है, क्योंकि यह भी एक पुरुष-प्रधान समाज है.

ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में ब्रिक्स मीडिया फोरम के प्रतिनिधियों से मिलने के दौरान लियू ने कहा कि इस फिल्म ने 1.2 अरब आरएमबी (युआन) से अधिक की कमाई की है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com