Top 10 Indian Movies Box Office Collection in China: हिंदी मूवीज का क्रेज दुनिया के और देशों की तरह चीन को भी है. चीन में भी कुछ हिंदी मूवीज ने जमकर कारोबार किया है और अगर ये कहें कि कोई मूवी ऐसी भी हो सकती है जिसने चीन की वजह से ही जबरदस्त कमाई हासिल की है तो भी कुछ गलत नहीं होगा. Sacnilk.com ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि चीन के लोगों को पिछले कुछ सालों में कौन सी हिंदी फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई है. वेबसाइट ने ऐसी दस फिल्मों की लिस्ट तैयार की है. इन दस फिल्मों में से तीन फिल्में ऐसी हैं जो सिर्फ आमिर खान की हैं. इसके अलावा एक फिल्म सलमान खान की है और एक अक्षय कुमार की फिल्म है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस पूरी लिस्ट में शाहरुख खान की एक भी मूवी नहीं है.
ये हैं चीन की टॉप टेन
चीन की टॉप टेन मूवीज की लिस्ट में नंबर वन पर है आमिर खान की मूवी दंगल. इस मूवी ने चीन में 1305.29 करोड़ की कमाई की. इसके बाद है सीक्रेट सुपर स्टार. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नहीं थे लेकिन नजर जरूर आए थे. इसके बाद अगले नंबर पर है आयुष्मान खुराना की अंधाधुन. चौथे नंबर पर है सलमान खान की मूवी बजरंगी भाईजान. पांचवें नंबर पर हिंदी मीडियम देखी जा सकती है. छठवें नंबर पर रानी मुखर्जी की हिचकी है. सातवें नंबर पर फिर आमिर खान की ही मूवी पीके है. आठवें नंबर पर श्रीदेवी की मूवी मॉम है. नौवें नंबर पर जगह मिली है टॉयलेट एक प्रेम कथा को.
दसवें नंबर पर ये मूवी
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है फिल्म बाहुबली 2 द कन्कलूजन. ये फिल्म दुनियाभर में जबरदस्त बिजनेस करने में कामयाब रही. वो चीन में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. इस लिस्ट के अनुसार बाहुबली ने दुनियाभर में से 1788.06 करोड़ रु. की कमाई की. जबकि चीन में ये फिल्म 80.56 करोड़ रु. ही कमा सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं