विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

अमेरिका में तूफान से 13 लोगों की मौत

अमेरिका में तूफान से 13 लोगों की मौत
शिकागो:

अमेरिका में आए तूफान से देश के पांच राज्यों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते बारिश और हिमपात से लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं।

तूफान के अगले कई दिन तक पूर्वी क्षेत्र में जारी रहने की उम्मीद है, जिससे गुरुवार को ‘थंक्सगिविंग’ अवकाश से पहले लाखों लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ की मोटी परतें दिखाई दे रही हैं। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार, तूफान के चलते बुधवार तक पूर्वोत्तर में अप्पालचियान पर्वतीय क्षेत्र और न्यू इंग्लैण्ड में जबर्दस्त हिमपात हो सकता है। देश के दक्षिण में भारी बारिश सड़क और हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकती है।

अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार थंक्सगिविंग दिवस मनाने के लिए चार करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों के अवकाश लेकर अपने परिवारों के पास जाने की उम्मीद है। तूफान के चलते इन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com