विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

दक्षिणपूर्वी अमेरिका में तूफान की वजह से 16 लोगों की मौत

दक्षिणपूर्वी अमेरिका में तूफान की वजह से 16 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका के दक्षिण पूर्वी इलाके में सप्ताहांत आए शक्तिशाली तूफान में 16 लोगों की मौत हो गई है. जॉर्जिया राज्य की आपात स्थिति प्रबंधन और घरेलू सुरक्षा एजेंसी के अनुसार दक्षिण-मध्य जॉर्जिया का एक ग्रामीण हिस्सा तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा और वहां कम से कम 12 लोग मारे गए. राज्य की आपात सेवा एजेंसी के अनुसार, दक्षिणी मिसीसिप्पी में शनिवार को सुबह आए तूफान में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. राज्य में अन्य जगहों पर भी चार लोगों की मौत होने की खबर है.

राष्ट्रीय समुद्रीय और वायुमंडलीय प्रशासन ने बताया कि जॉर्जिया के कुछ हिस्सों में काफी नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए.

हालांकि तूफान अब आगे बढ़ गया है लेकिन प्रशासन ने भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. राष्ट्रीय मौसम सेवाओं ने ‘‘प्रचंड बवंडर के बढ़ते खतरे’’ की चेतावनी दी है. कुछ इलाकों में चार इंच तक की बारिश हुई है तथा यह तीन और इंच बढ़ सकती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com