विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2012

'क्रिकेट सम्बंध ठीक है, लेकिन 26/11 फैसला अधिक महत्वपूर्ण'

'क्रिकेट सम्बंध ठीक है, लेकिन 26/11 फैसला अधिक महत्वपूर्ण'
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को कहा कि वह क्रिकेट सम्बंध के जरिए रिश्तों को सामान्य करने की प्रक्रिया का समर्थन करता है, लेकिन इस्लामाबाद को 2008 के मुम्बई हमले में शामिल लोगों की जांच और सुनवाई में तेजी लानी चाहिए।

भारत ने स्पष्ट किया कि भारत के विभिन्न शहरों में क्रिकेट देखने की इच्छा रखने वालों को नियमों के तहत ही वीसा जारी किया जाएगा।

विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद ने एक सवाल के जवाब में राज्य सभा में यह बात कही। मंत्री का बयान मुम्बई हमले में एक मात्र जीवित पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के एक दिन बाद आया। उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण सम्बंध बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश करता रहा है। इसमें खेल सम्बंध शामिल है।" अहमद ने साथ ही कहा, "पाकिस्तान और उसकी सीमा के अंदर से चलाया जाने वाला आतंकवाद हमारे लिए चिंता का कारण है।"

भारत और पाकिस्तान तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलने जा रहे हैं।

भारत ने पाकिस्तान को उस रिपोर्ट की याद दिलाई कि डेविड कोलमैन हेडली के मुताबिक मुम्बई हमले के दो षड़यंत्रकारी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने के बहाने नई दिल्ली आया था। इसके साथ ही भारत ने कहा कि कड़ी जांच के बाद ही वीसा दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट सम्बंध, Cricket Relationship, 26/11 फैसला, 26/11 Verdict
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com