विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2020

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 1 करोड़ के पार पहुंचा, करीब 5 लाख की अब तक हो चुकी है मौत

Covid-19 World News: दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) अपना कहर बरपा रहा है. इस बीच दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ पार कर गया है, वहीं अब तक करीब 5 लाख लोगों की इससे जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 1 करोड़ के पार पहुंचा, करीब 5 लाख की अब तक हो चुकी है मौत
Covid-19 World News: दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार.
नई दिल्ली:

Covid-19 World News: दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) अपना कहर बरपा रहा है. इस बीच दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ पार कर गया है, वहीं अब तक करीब 5 लाख लोगों की इससे जान जा चुकी है. न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार अमेरिका में सर्वाधिक 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दुनियाभर में 498,779 मौत सहित कम से कम 10,003,942 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

यूरोप में सबसे ज्यादा 1 लाख 95 हजार लोगों की इस खतरनाक वायरस से जान जा चुकी है, वहीं यहां संक्रमितों की संख्या 26 लाख से ज्यादा है. वहीं, अमेरिका में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख से ज्यादा है. 

दुनिया भर में संक्रमण की दर 21 मई से दोगुनी हो गई है, जिसमें पिछले छह दिनों में एक मिलियन नए मामले दर्ज किए गए हैं. अकेले लैटिन अमेरिका में पिछले हफ्ते 400,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जबकि भारत में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 18,500 रिकॉर्ड मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया. 
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com