विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

COVID-19: कोरोनावायरस से होने वाली मौत के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचा ब्रिटेन

पीएम जॉनसन के पिता बनने पर उन्हें दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. हालांकि ये बधाई संदेश ऐसे समय में मिल रहे हैं जब ब्रिटेन में एक ही दिन में 4,4,19 मौतें हुई है. उधर स्वास्थ्य लाभ के बाद काम पर लौटे जॉनसन पर लॉकडाउन खत्म करने का दबाव बन रहा है.

COVID-19: कोरोनावायरस से होने वाली मौत के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचा ब्रिटेन
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश के अदंर अब तब कोरोना से 26,097 मौत हो चुकी है
वायरस से होने वाली मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है ब्रिटेन
कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले और इटली दूसरे नंबर पर
लंदन:

ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संकट लगातार गहराता जा रहा है. देश के अदंर अब तब कोरोना से 26,097 मौत हो चुकी है. इस आंकड़े के साथ देश वायरस से होने वाली मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका (58,355) पहले स्थान पर तो यूरोपीय देश इटली (27,359 ) दूसरे स्थान पर है. ब्रिटेन में मौतों का यह आंकड़ा ऐसे समय में आया है जब ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन पिता बने हैं. इससे पहले जॉनसन खुद कोरोना से संक्रमित होने के चलते आईसीयू में एडमिट थे और उन्हें हाल में अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. 

ब्रिटिश पीएम के निवास स्थान डाउनिंग स्ट्रीट ने हाल ही में घोषणा की थी कि पीएम जॉनसन की 32 साल की साथी कैरी साइमंड्स ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. पीएम जॉनसन के पिता बनने के बाद उन्हें दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. हालांकि ये बधाई संदेश ऐसे समय में मिल रहे हैं जब ब्रिटेन में एक ही दिन में 4,4,19 मौतें हुई है. उधर स्वास्थ्य लाभ के बाद काम पर लौटे जॉनसन पर एक महीने के लॉकडाउन का खत्म करने का दबाव बन रहा है. 

कोरोना के कहर को देखते हुए जर्मनी अपने यात्रा परामर्श को जून के मध्य तक बढ़ाएगा

वहीं मंगलवार को नेशनल स्टैटिस्टिक्स के कार्यालय ने कहा कि 17 अप्रैल को समाप्त होने वाले सप्ताह में इंग्लैंड और वेल्स में दर्ज मौतें लगभग पांच साल के औसत से दोगुनी थीं और 1993 के बाद से सबसे अधिक कुल साप्ताहिक थीं. वहीं विदेश सचिव डॉमिनिक रॉब ने बुधवार को कहा कि मार्च की शुरुआत से पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के आधार पर प्रकोप में शामिल अतिरिक्त 3,811 मौतें हुईं. उन्होंने कहा, 'वे मौतों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: