विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

दुनियाभर में Covid-19 से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार, WHO की चेतावनी- जिन्हें एक बार हुआ कोरोना, उन्हें दोबारा नहीं होगा इसके प्रमाण नहीं

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 28.6 लाख हो गए हैं और इस वायरस से होनी वाली मौतें 2,00,000 के स्तर को पार कर गई हैं.

दुनियाभर में Covid-19 से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार, WHO की चेतावनी- जिन्हें एक बार हुआ कोरोना, उन्हें दोबारा नहीं होगा इसके प्रमाण नहीं
दुनियाभर में कोरोनावायस संक्रमितों की संख्या 28 लाख के पार (फाइल फोटो)
जेनेवा:

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. कोरोनावायरस से अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार जा चुका है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को चेतावनी दी कि ऐसा जरूरी नहीं है कि जिन्हें एक बार Covid-19 हुआ हो उन्हें दोबारा संक्रमण नहीं होगा. दुनियाभर में रमजान शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों और इफ्तार के लिए जुटने से दूरी बनाई. 

एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 28.6 लाख हो गए हैं और इस वायरस से होनी वाली मौतें 2,00,000 के स्तर को पार कर गई हैं. कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर यूरोप पर पड़ा है. यूरोप में अब तक 122,171 मौतें हुई हैं. अमेरिका में सबसे  ज्यादा 53,070 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद इटली में 26,384, स्पेन में 22,902, फ्रांस में 22,614 और ब्रिटेन में 20,319 लोगों की अब तक जान गई है. 

कोरोनावायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को चेतावनी जारी की है.  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि कोविड-19 से संक्रमण मुक्त हो चुके लोग, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है वे सुरक्षित हैं और दूसरी बार उनके संक्रमित होने की संभावना नहीं है. 

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 824 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 5,804 ठीक को चुके हैं

वीडियो : फुटपाथ पर बैठे रहे 69 कोरोना के मरीज, भर्ती होने का कर रहे थे इंतजार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com