विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला रद्द किया

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले को शनिवार को रद्द कर दिया. इसमें उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का अरोप था.

अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला रद्द किया
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले को शनिवार को रद्द कर दिया. इसमें उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का अरोप था. जरदारी के वकील फारूक एच नाइक द्वारा उन्हें बरी करने के अनुरोध को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के न्यायमूर्ति खालिद मोहम्मद रांझा ने स्वीकार कर लिया. यह मामला 1999 का था.

यह भी पढ़ें : पड़ोसी देशों के साथ युद्ध नहीं होने देंगे : आसिफ अली जरदारी

VIDEO: इंटरनेशनल एजेंडा : विरासत और बिलावल



जरदारी की बेटी ने खुशी जाहिर की
अदालत के फैसले के बाद जरदारी की बेटी बख्तावर ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, जब इमरान खान और नवाज शरीफ एनएबी से छिपते फिर रहे हैं, मेरे पिता का आखिरी लंबित मामला रद्’ हो गया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com