विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

Coronavirus: अमेरिका के फंडिंग रोकने के बाद चीन ने WHO को तीन करोड़ डॉलर की अतिरिक्‍त मदद का किया ऐलान

बीजिंग की ओर से यह ऐलान अमेरिका की ओर से डब्‍ल्‍यूएचओ की फंडिंग रोकने के करीब एक सप्‍ताह बाद सामने आयाहै. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि WHO कोविड-19 संकट का सही प्रबंधन करने में सफल रहा है और चीन को लेकर उसका रवैया पक्षपातपूर्ण है. अमेरिका से WHO को अब तक सबसे ज्‍यादा फंड मिलता था.

Coronavirus: अमेरिका के फंडिंग रोकने के बाद चीन ने WHO को तीन करोड़ डॉलर की अतिरिक्‍त मदद का किया ऐलान
चीन ने WHO को 30 मिलियन डॉलर की अतिरिक्‍त मदद का ऐलान किया है
बीजिंग:

चीन ने कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ वैश्विक जंग में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) को तीन करोड़ (30 million) यूएस डॉलर की अतिरिक्‍त आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. बीजिंग की ओर से यह ऐलान अमेरिका की ओर से डब्‍ल्‍यूएचओ की फंडिंग रोकने के करीब एक सप्‍ताह बाद सामने आयाहै. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि WHO कोविड-19 संकट का सही प्रबंधन करने में सफल रहा है और चीन को लेकर उसका रवैया पक्षपातपूर्ण है. अमेरिका से WHO को अब तक सबसे ज्‍यादा फंड मिलता रहा है. 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है. अब तक दुनियाभर में इसके 26 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,83,441 की मौत हो चुकी है. विश्‍व महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है. यहां कोरोना वायरस के कारण 47 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 7 लाख से अधिक लोग यहां कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. स्‍पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों में भी कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्‍या में लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

VIDEO: भारत में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com