विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2020

चीन में कोरोना का प्रकोप: 3 और लोगों की गई जान, संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 पहुंची

Coronavirus Outbreak china: चीन में अन्य देशों से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए 54 नये मामले दर्ज होने से पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामलों की संख्या 649 पर पहुंच गई है.

चीन में कोरोना का प्रकोप: 3 और लोगों की गई जान, संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 पहुंची
चीन में Coronavirus से 3 और लोगों की मौत (फाइल फोटो)
बीजिंग:

चीन में अन्य देशों से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए 54 नये मामले दर्ज होने से पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामलों की संख्या 649 पर पहुंच गई है, जबकि शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,295 हो गया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेश से लौट रहे लोगों में से 54 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद ऐसे मामलों की संख्या 649 हो गई है. चीनी भूभाग पर शुक्रवार को कुल तीन लोगों की मौत हुई और 29 नए संदिग्ध मामले सामने आए.

सभी मौत कोविड-19 के केंद्र रहे हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में हुई जिन्हें 23 जनवरी से लॉकडाउन किए जाने के बाद अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में शुक्रवार तक संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 पर पहुंच गई. इनमें इस संक्रामक रोग से मरने वाले 3,295 लोग, 3,128 मरीज और स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छोड़े गए 74,971 लोग भी शामिल हैं. आयोग ने बताया कि 184 लोगों के विषाणु से संक्रमित होने का संदेह है.

शुक्रवार तक हांगकांग में चार मौत समेत 518 मामले, मकाऊ में 34 मामले और ताइवान में दो मौत समेत 267 मामले दर्ज किए गए. कोरोना वायरस के मामले सबसे पहले दिसंबर में वुहान से आने शुरू हुए थे और धीरे-धीरे इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. 

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 170 देशों में इस बीमारी के कारण 27,333 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में सबसे अधिक 9,134 लोगों की मौत हुई. अमेरिका में संक्रमण के मामले दूसरे नंबर के देश इटली से करीब 15,000 और चीन से 20,000 से अधिक हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com